आस्था (Astha) Short Moral Story

Short Moral Story for everyone

आस्था (ASTHA)

एक बार की बात है।

एक गांव में गोपाल और मोहन नाम के दो व्यक्ति रहते थे।

गोपाल की पूजा-पाठ में अटूट आस्था थी।

इसके विपरीत मोहन को भगवान में तो आस्था थी पर पूजा-पाठ में नहीं।

गोपाल गांव के बाहर स्थित मंदिर में रोज शाम को एक दीपक जलाने जाया करता था।

जबकि मोहन उसी मंदिर में रोज उस दीपक को बुझाने जाया करता था।

यह क्रम कई महीनों तक जारी रहा।

एक दिन तेज बारिश के साथ गांव में तूफान आया।

गांव के सभी नदी-नाले उफान पर आ गए। गांव में पानी भरने लगा।

गोपाल ने सोचा कि मैं इतनी बारिश में मंदिर दीपक जलाने गया तो कहीं मैं डूब न जाऊं।

इसलिए गोपाल उस दिन मंदिर नहीं गया।

इधर मोहन निश्चित समय पर मंदिर के लिए निकल गया।

रास्ते में कई मुश्किलों का सामना करते हुए वह मंदिर पहुंच ही गया।

मोहन मंदिर में जलता हुआ दीपक ढूंढने लगा।

जब उसे दीपक नहीं मिला तो उसने भगवान से कहा –

“हे भगवान आज तो मेरा आपके सामने रोज दीपक बुझाने का नियम भंग हो जाएगा।”

इतने में ही भगवान उसके सामने प्रगट हो गए और कहा –

“मैं तुम्हारे कर्तव्यपालन की ललक को देखकर बहुत प्रसन्न हुआ हूँ।

मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूँ कि तुम्हारे जीवन में कभी दरिद्रता नहीं आएगी और तुम सदैव प्रसन्न रहोगे।”

इतना कहकर भगवान अन्तर्ध्यान हो गए।

अगले दिन मोहन ने गोपाल को अपनी सारी कहानी सुनाई।

गोपाल उसकी कहानी सुन मंदिर गया और भगवान से शिकायत करने लगा-

“यह क्या प्रभु ,जिसने सदैव आपकी पूजा-पाठ की,आपके लिए दीपक जलाया उसे आपने कभी दर्शन नहीं दिए।

और जो व्यक्ति रोज आपका दीपक बुझाता था ,आपने उसे दर्शन देकर आशीर्वाद दिया ?”

तभी गोपाल को एक आवाज सुनाई दी –

“तुम दोनों ही मेरे लिए अपना समय निकाल रहे थे।

इसलिए मैने तुम दोनों की परीक्षा लेने के लिए तूफान को भेजा।

तूफान से घबराकर तुम दीपक जलाने नहीं आए परन्तु मोहन तूफान में भी अपने कर्तव्य को पूरा करने चला आया।

मोहन की अपने कर्तव्य के प्रति इस ईमानदारी से प्रसन्न होकर ही मैने उसे आशीर्वाद दिया है।”

यह सब सुन गोपाल को खुद पर बहुत शर्मिंदगी हुई और क्षमा मांग कर अपने घर चला गया।

सीख – हमें भी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ पालन करना चाहिए।

जो दृढ़ निश्चय के साथ अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ता है ,उसे एक दिन सफलता अवश्य मिलती है।

Read more….

आस्था (astha) कहानी आपको कैसी लगी comment करके जरुर बताए।

1 thought on “आस्था (Astha) Short Moral Story”

  1. Pingback: SHORT STORIES IN HINDI - Easylifeline

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!