Short Stories in Hindi
कभी -कभी हमारे आस -पास की वस्तुऐं भी हमे बहुत कुछ सीखा जाती है।
ऐसी ही कुछ सीख इन short stories से समझाने की कोशिश की गई है।
1) संघर्ष ही जीवन है
एक बार रोटी ,बाटी से नाराज होते हुए बोली कि –
“हम दोनों एक ही बिरादरी के है ,पर लोग मुझसे ज्यादा तुम्हें पसंद करते है। क्यों ?”
बाटी ने हँसते हुए जवाब दिया –
“बहन ,तुम अपने ऊपर लगने वाली ताप को ज्यादा सहन नहीं करती हो,
और जल्द से जल्द सिककर तैयार हो जाती हो।
जबकि मैं इस ताप के अंदर बहुत देर तक खुद को तपाती हूँ।
इस कारण मेरा स्वाद तुमसे कही गुना बढ़ जाता है।
और यही कारण है कि लोग तुमसे ज्यादा मुझे पसंद करते है।”
बाटी का यह जवाब सुन रोटी निरुत्तर हो गई।
Moral –जीवन में भी जो व्यक्ति जितना ज्यादा तपता है अर्थात जितना ज्यादा संघर्ष करता है ,
उसका व्यक्तित्व उतना ही निखरता है। अतः संघर्षो से घबराए नहीं ,उनका हँसकर सामना करें।
2) अहंकार
एक बार पतंग बहुत ऊंचाई पर उड़ रही थी।
जब उसने नीचे देखा तो उसे सभी छोटे दिखने लगे।
पतंग ने डोर से कहा –
“देखी मेरी उड़ान ,मेरे सामने सभी तुच्छ है। “
डोर ने कहा –
“इन्हीं तुच्छ लोगों ने तुम्हें ऊंचाइयों पर पहुँचाया है।”
पतंग को डोर की यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी।
उसने डोर से अपना नाता तोड़ लिया।
जैसे ही पतंग डोर से छूटी वह हवा में लहराती हुई जमीन पर आ गिरी।
ज़मीन पर गिरते ही बच्चों ने पतंग का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया।
Moral – जो व्यक्ति ऊंचाइयों पर पहुंचने पर भी नम्र बना रहता है ,
उसका अस्तित्व बरकरार रहता है। और जो व्यक्ति अहंकार को अपना लेता है ,
उसका अस्तित्व पतंग की तरह समाप्त हो जाता है।
आपको यह short stories कैसी लगी हमे comment करके जरूर बताऐं।
Read more ….
Pingback: SHORT STORIES IN HINDI (2) - Easylifeline